New Update
/anm-hindi/media/post_banners/P1FarOHKDkUrau9eljWR.jpg)
एएनएम न्यूज, एंटरटेनमेंट ब्यूरो: यूपी में खान-पान की बात हो और पान की जिक्र न हो तो बात कुछ अधूरी सी रह जाती है। वहीं बनारस की बात रहे तो यहां की शान और पहचान दोनों है 'बनारसी पान'। जिसके दीवाने सिर्फ आम लोग नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर भी हैं। बनारस का बनारसी पान तो इतना मशहूर है कि इस पर गाने तक बन गए हैं और आज भी यह गाना सबके जुबान पर रहता है। इस तरह ‘खाइके पान बनारस वाला’ गाना ने फिल्म डॉन की किस्मत बदल दी। आज भी इस गाने में वही मस्ती है जो उस समय था। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ के बाद बॉलीवुड में इसका रीमेक शाहरुख़ खान को लेकर बनाया गया था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)