New Update
/anm-hindi/media/post_banners/5QKr67fUvsTNCQ75u5IF.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमे एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर कार से उतर कर स्वैग के साथ एयरपोर्ट पर एंट्री लेती नजर आ रही हैं। इस दौरान श्रद्धा कपूर ने लाइट ब्राउन कलर को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है, जिसपर व्हाइट स्टार्स के प्रिंट बने हैं। अपने लुक को उन्होंने मैचिंग हैंड बैग, ट्रेंडी ग्लासेज और व्हाइट हील्स के साथ पूरा किया है। इसी के साथ उन्होंने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा था हालांकि, चेक-इन के समय उन्होंने मास्क हटाया और पीछे पलट कर पैपराजी को पोज दिए। वीडियो में श्रद्धा कपूर बेहद हसीना नजर आ रही है कहना गलत नहीं होगा कि उनके आउटफिट्स का सिलेक्शन बहुत ही क्लासिक होता है। बात करें श्रद्धा कपूर की तो इन दिनों वह लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही थीं।