/anm-hindi/media/post_banners/t2d74eZV97BqF9O3DBH4.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : कुल्टी थाना की बराकर फाड़ी पुलिस ने झारखंड-बंगाल नाका प्वाइंट से एक युवक को बंदूक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक बराकर डाक बंगला, निचू पारा निवासी सरफराज खान है, जो शुक्रवार कि रात बंदूक के साथ बेगुनिया मोड़ से जा रह था। बराकर फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास को देख युवक झारखंड सीमा के चिरकुंडा की ओर भागने की कोशिश करने लगा तभी बंगाल सीमा में तैनात बराकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तलासी के दौरान युवक के पास से बिना कारतूस के बंदूक बरामद किया गया।
बताया जाता है कि युवक बंदूक के बल पर चोरी एंव चेन स्नैचिंग जैसी अपराधिक घटनाओं में अंजाम देता था। शनिवार सुबह युवक को आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।
अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)