New Update
/anm-hindi/media/post_banners/Up6y5j1ZjXOyTwnTEU8p.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2021-22 के पहले नौ महीनों में 1.78 करोड़ ऐसे यात्रियों को पकड़ा है, जो या तो बिना टिकट यात्रा कर रहे थे या बिना बुकिंग के लगेज ले जा रहे थे। एक आरटीआई के जरिए सामने आया है कि बेटिकट यात्रियों की संख्या में यह इजाफा वित्त वर्ष 2019-20 (जब देश में कोरोना का प्रवेश नहीं हुआ था) के शुरुआती नौ महीनों से भी करीब 79 फीसदी ज्यादा है। यानी कोरोनाकाल में बेटिकट यात्रियों की संख्या करीब-करीब दोगुनी हो गई है।