स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूरे देश में इन दिनों मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों के पारंपरिक लिबास हिजाब को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है। इस दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हिजाब पहनने पर अपनी राय खुलकर सामने रख रहे हैं। लेकिन इसी बीच अब बॉलीवुड को अलविदा कह चुकीं जायरा वसीम ने भी हिजाब कंट्रोवर्सी पर अपनी राय खुलकर दी है। हिजाब को लेकर जायरा वसीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट शेयर की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, '"हिजाब एक च्वॉइस है, ये गलत जानकारी है। सुविधा के हिसाब से यह धारणा बनाई जा रही है। इसी तरह एक महिला जो हिजाब पहनती है, वो उस दायित्व को पूरा कर रही है। जो उसे उस ईश्वर से मिला है, जिसे वह प्यार करती है और उसने खुद को ईश्वर को सौंप दिया है। मैं भी एक महिला हूं और मैं सम्मान के साथ हिजाब पहनती हूं।"