स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राखी सावंत रितेश से अपने रिश्ते तोड़ने की अनाउंसमेंट के बाद काफी रोईं और पिछले कुछ दिन उनके लिए बहुत दिल दुखाने वाले रहे। लेकिन फिर भी राखी ने खुद को संभाला। अब वे अपनी दोस्त पंजाबी सिंगर अफसाना खान की शादी में शरीक हुईं है और अफसाना की मेहंदी फंक्शन में राखी ने अपने हाथों पर भी मेहंदी लगवाई। वीडियो बनाते वक्त राखी ने कुछ ऐसा कह दिया कि कुछ लोग एक्ट्रेस पर हंसने लगे थे और इस वजह से अब राखी ने भी उन यूजर्स को करारा जवाब दिया है।
इस वीडियो में राखी ने कही हैं "दोस्तों सरप्राइज है... पहली बार मेहंदी लगवा रही हूं मैं...अफसाना और मेरी मेहंदी साथ साथ लग रही है देखो.' उनका ये वीडियो देख कुछ लोगों ने उनसे उल्टा सवाल पूछ डाला 'पहली बार?' एक यूजर ने लिखा 'पहली बार अपनी शादी में नहीं लगाया क्या?'. दूसरे ने लिखा 'तुम्हारे स्वयंवर में तुम्हारे भूत ने लगाई थी क्या मेहंदी?"
फटके ऐसे लगाउंगी ना कान के नीचे जिन्होंने मेरी फोटो एडिट कर करके डाली है। इसको असली मेहंदी कहते हैं। देखो..'। राखी के इस वीडियो के बाद फैंस ने उन्हें हिम्मत दी है और साथ ही फैंस ने उन्हें रितेश को भूलकर आगे बढ़ने को कहा है।