अफगानिस्तान में हम 100 फ़ीसदी हारे युद्ध

author-image
New Update
अफगानिस्तान में हम 100 फ़ीसदी हारे युद्ध

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका के मरीन रेडर नामक विशेष बल का हिस्सा रहे जेसन लाइली ने युद्ध को लेकर अफसोस जताया। बकौल रेडर, हम 100 फीसदी ये युद्ध हार गए। मकसद तालिबान का सफाया था और वो हमने हासिल ही नहीं किया। 41 वर्षीय लाइली ने इराक व अफगानिस्तान में कई अभियानों में भाग भी लिया है। वहीं तालिबान और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों के हमले झेल रहे अफगानिस्तान में हालात जल्दी संभलते नहीं दिख रहे हैं।