राणे को उनके बंगले की निरीक्षण का नोटिस

author-image
New Update
राणे को उनके बंगले की निरीक्षण का नोटिस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महाराष्ट्र में शिवसेना व भाजपा के बीच जारी सियासी जंग में रोज नए पेच आ रहे हैं। अब बीएमसी ने केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता नारायण राणे को उनके मुंबई स्थित बंगले की मपती व निरीक्षण का नोटिस भेजा है। उधर, राणे ने कहा है कि बंगले में एक इंच जमीन का अवैध उपयोग नहीं हो रहा है।

यह 2009 में तत्कालीन नियमों के मुताबिक बना था।



राणे ने कहा कि शुक्रवार को उन्हें पता चला कि बीएमसी ने मेरे मकान को लेकर मुझे नोटिस भेजा है। यह मकान 17 सितंबर 2009 को बनकर तैयार हुआ था। इसे एक प्रसिद्ध शिल्पकार ने बनाया था। यह 1991 के निर्माण नियंत्रण नियमों के मुताबिक बना था। इसमें एक इंच जमीन का अवैध उपयोग नहीं किया गया है।