श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पत्थरों पर होगी अद्भुत नक्काशी

author-image
New Update
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पत्थरों पर होगी अद्भुत नक्काशी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अयोध्या में बनने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर कितना अलौकिक होगा, यह मंदिर में लगने वाले पत्थरों को देखकर ही पता चलता है। 1000 वर्ष की आयु क्षमता वाले यह पत्थर कच्चे और अपेक्षाकृत मुलायम होते हैं, जिसके कारण इस पर महीन से महीने नक्काशी आसानी से की जा सकती है। विश्व हिंदू परिषद के जुड़े लोग इस बात का दावा कर रहे हैं कि, जब अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर बनकर तैयार होगा तो उसकी औलोकिकता को देखने पूरी दुनिया से लोग अयोध्या पहुंचेगे। मंदिर की अभूतपूर्व नक्काशी अधिक दर्शनीय बना देगी। लगभग 300 फिट लंबा 255 फिट चौड़ा और 161 फिट ऊंचाई वाला यह मंदिर बाहर से 3 मंजिल दिखाई देगा जिसमे नीचे गर्भगृह होगा तो ऊपर राम दरबार। सूत्रों के मुताबिक राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण समिति की एक अहम बैठक हुई थी। जिसमें 2023 तक रामलला के गर्भ गृह को बनकर तैयार किए जाने की बात स्पष्ट की थी।