गांव में इंटरनेट कनेक्शन खराब होने के कारन शख्स ने ऐसे दिया जॉब का इंटरव्यू

author-image
Harmeet
New Update
गांव में इंटरनेट कनेक्शन खराब होने के कारन शख्स ने ऐसे दिया जॉब का इंटरव्यू

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मलेशिया के सरवाक में रहने वाले 19 साल के फ्रैंक स्टुअर्ड पैन्टिन्ग का सपना इस खराब इंटरनेट की वजह से टूटते टूटते बचा। दरअसल, फ्रैंक का बचपन से ही टीचर बनने का सपना था। उसने जॉब के लिए अप्लाई भी कर रखा था लेकिन इंटरव्यू के लिए कॉल आया तो उसकी चिंता बढ़ गई। दरअसल, इंटरव्यू ऑनलाइन मोड में होना था। फ्रैंक के गांव में इंटरनेट कनेक्शन काफी खराब था। ऐसे में उसे चिंता होने लगी कि आखिर वो कैसे इस इंटरव्यू को बिना किसी परेशानी के दे पाएगा?

अपनी इस समस्या के समाधान के लिए फ्रैंक ने दो घंटे पहाड़ की चढ़ाई कर नेटवर्क की तलाश शुरू की। फ्रैंक अपना लैपटॉप उठाकर पहाड़ की चढ़ाई करने लगा। करीब दो घंटे तक पहाड़ की चढ़ाई के बाद उसे एक जगह मिल गई जहां इंटरनेट कनेक्शन स्टेबल था। फ्रैंक ने वहां चटाई बिछाई। पीछे एक पर्दा टांगा और वहीं बैठकर अपना इंटरव्यू दिया। उसके बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की नौकरी के लिए इस कोशिश की तस्वीरें फेसबुक पर डाली, जहां से ये वायरल हो गया।