पीएम मोदी के फैसला पर केंद्रीय कर्मचारियों का होगा बड़ा लाभ

author-image
New Update
पीएम मोदी के फैसला पर केंद्रीय कर्मचारियों का होगा बड़ा लाभ

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय कर्मचारी बीते 18 महीने के एरियर का इंतजार कर रहे हैं। केंद्रीय कर्मचारियों को होली पर बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 31 परसेंट हो चुका है। इसका लाभ 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को मिल रहा है। 7th Pay Commission के तहत केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए के अलावा कई बड़े लाभ दिए हैं। नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने जानकारी दी है कि DA बहाल करते वक्त 18 महीने से पेंडिंग DA एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट कर दिया जाए, काउंसिल ने सरकार के सामने यह मांग रखी है।



सूत्रों के मुताबिक18 महीने के एरियर का मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंच चुका है और पीएम एरियर को लेकर फैसला करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अगर 18 महीने के एरियर को हरी झंडी देते हैं तो करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के खाते में बड़ी राशि जमा होने की संभावना है।