स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है। बीते 24 घंटे में 25,920 नए संक्रमित मिले, जबकि इससे दोगुने से ज्यादा ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 492 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई। इस दौरान कुल 25,920 नए संक्रमित पाए गए। यह संख्या बुधवार की तुलना में 4,837 कम है। गत 24 घंटे में 66,254 लोगों ने महामारी को मात दी है।