एलआईसी पर 75 हजार करोड़ का टैक्‍स बकाया

author-image
New Update
एलआईसी पर 75 हजार करोड़ का टैक्‍स बकाया

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एलआईसी की ओर से जमा कराए ड्राफ्ट पेपर में पता चला है कि कंपनी पर सरकार ने करीब 75 हजार करोड़ की टैक्‍स देनदारी बताई। ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, LIC पर डाइरेक्‍ट और इनडाइरेक्‍ट टैक्‍स के 63 बड़े मामले चल रहे हैं। इसमें डाइरेक्‍ट टैक्‍स के ही 37 मामले हैं, जिनसे 72,762.3 करोड़ रुपये की वसूली होनी है। इनडाइरेक्‍ट टैक्‍स के 26 मामलों से 2,132.3 करोड़ रुपये वसूले जाने हैं।