एएनएम न्यूज, एंटरटेनमेंट ब्यूरो: 350 फिल्मों से अधिक में अपने मजेदार किरदारों से असरानी ने लोगों को खूब हंसाया। उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्मों में काम करके अपनी लाजवाब कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को खूब गुदगुदाया है। असरानी उन कलाकारों में से हैं जिन्हें पता था कि वो एक्टर ही बनेंगे और इसीलिए उन्होंने पुणे के फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग का कोर्स किया। असरानी का बॉलीवुड में सफर आसान नहीं था। आज वो जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन्होंने खूब संघर्ष किया है साथ ही घरवालों से बगावत भी की। बावर्ची से लेकर धमाल, मालामाल वीकली तक असरानी की बातें लोगों को खूब खूब पसंद आई। शोले में असरानी ने यादगार कॉमिक कैरेक्टर प्ले किया था।