स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सभी फ्रेंचाइजियों ने अपना-अपना स्क्वॉड भी तैयार कर लिया है। मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों में कई बड़े बदलाव हुए हैं। खिलाड़ियों के फेरबदल के साथ-साथ कई टीमों के कप्तान भी बदल गए हैं। हालांकि 10 में से आठ फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने कप्तान के नामों का एलान कर दिया है लेकिन पंजाब और बैंगलोर की तरफ से अभी तक कोई नाम सामने नहीं आया है। लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान रहे विराट कोहली ने पिछले सीजन के बाद ही कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद से फ्रेंचाइजी ने अभी तक नए लीडर का चयन नहीं किया है। टीम में बड़े स्तर पर बदलाव हुए हैं ऐसे में उम्मीद है कि जल्दी ही कप्तान की घोषणा हो जाएगी।