तृणमूल नेता के घर उपद्रवियों ने लगाई आग

author-image
New Update
तृणमूल नेता के घर उपद्रवियों ने लगाई आग

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर जेमहारी पंचायत अंतर्गत जेमहारी निवाशी तृणमूल कांग्रेस नेता सचिन नाग के घर मे बुधवार देर रात उपद्रवियों ने आग लगा दी। जिसमें घर के बरामदे में रखा एक बाइक एंव स्कूटी पूरी तरह से राख में तब्दील हो गई। पूरे घटना में बाल-बाल बचे तृणमूल नेता एंव परिजन। घटना के सूचना पा कर मौके पर पहुँचे पुलिस एंव दमकल की गाड़ियां। घटना के समय घर में एक 18 दिन की नवजात बच्ची समेत 9 लोग थे मौजूद। तृणमूल युवा नेता मुकुल उपाध्याय, ब्लॉक महासचिव भोला सिंह, शशिभूषण पांडे एंव कई अन्य सचिन नाग के घर हालचाल जाने पहुँचे।

घटना के बिषय में तृणमूल नेता सचिन नाग (संतु) ने आरोप लगाया कि यह कार्य क्षेत्र के असामाजिक तत्व द्वारा मेरे पूरे परिवार को मारने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने ने बताया कि बुधवार रात करीब 11:30 बजे मेरी पत्नी ने नीचे से आ रहे आग के धुँवा को देख आग-आग चिलाने लगी, तभी रस्ते से गुजर रहे दो सिविक पुलिस कर्मियों ने आग देख मुझे चिलाया, हमलोग जब घर के दरवाजे अंदर से खोलने की कोशिस करते है तो सभी दरवाजों को बाहर से बंद किया देख, बड़ी मुश्किल से छत से उतरा एंव स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग में मेरा पूरा घर का निचला हिस्सा सहित बरामदे में रखा सामान, बिजली के तार एंव बाईक, स्कूटी सब जल कर राख हो गया। यहाँ तक बदमाशों ने मेरे घर मे आगे की तरफ रखी चार चक्का वाहन बोलेरो पर भी पेट्रोल डाल कर गमछे में आग लगा कर टायर के पास रखा था। मेरे पत्नी के चिलाने के कारण उपद्रवियों भाग निकले। उन्होंने ने बताया कि घर के सामने ही देशी शराब की बोतल पड़ी थी। जिसमें से पेट्रोल के गंध आ रही है, जो पुलिस द्वारा जांच के लिए ले जाया गया है।

तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह ने कहा कि घटना में साम्मिल बदमाशों द्वारा इलाके में अशांति पैदा करने के उद्देश्य से यह कोशिश की गई है, हमारा पुलिस प्रशासन से मांग है कि जल्द घटना में साम्मिल लोगो के खिलाफ कार्रवाई हो।