रानीगंज सियारसोल इलाके में वृक्षारोपण का आयोजन

author-image
New Update
रानीगंज सियारसोल इलाके में वृक्षारोपण का आयोजन

 टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज सिटिज़न फोरम,रानीगंज शरण्या,और फासबेकी संस्था के तरफ से रानीगंज राजबारी एसएससी क्लब में वृक्षारोपण आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान करीब 500 पौधे लगाए गए। रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी ने कहा कि आज पुरी दुनिया मे जो समस्याएं पैदा हुई है इसके पीछे पर्यावरण मे असंतुलन जिम्मेदार है। पेड़ लगाने से पर्यावरण मे संतुलन लाया जा सकेगा। इससे निपटने के लिए एकमात्र उपाय है वृक्षारोपण। इसी के मद्देनजर आज सियारसोल इलाके मे वृक्षारोपण किया गया जो कि आगे भी जारी रहेगा। ऐसे मे पर्यावरण के संतुलन को सही करने के लिए वृक्षारोपण एकमात्र विकल्प है। इसी वजह से आज शारण्या रानीगंज सिटिजन फोरम और फासबेकी की तरफ से सियारसोल मे वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर में रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज बोरो दो के प्रभारी पूर्णशशि राय, किशोर गुप्ता सहित और भी तमाम स्थानीय लोग उपस्थित थे।