स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या चार लाख से नीचे पहुंच चुकी है, लेकिन आज फिर से नए कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,615 नए मामले सामने आए। यह संख्या कल के मुकाबले 11 प्रतिशत ज्यादा है। मंगलवार के आंकड़े के अनुसार कोरोना के 27,409 मामले सामने आए थे। यह संख्या शनिवार के आंकड़ों से लगभग 25 फीसदी कम थी। हालांकि, एक बार फिर से इन मामलों में बढ़ोतरी हुई है।