कर्नाटक हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

author-image
New Update
कर्नाटक हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कर्नाटक हाईकोर्ट में चल रहे हिजाब विवाद मामले में सुनवाई के दौरान छात्राओं ने एक दिलचस्प मांग की। हिजाब पहनने के पक्ष में याचिका दायर करने वाली छात्राओं ने हाईकोर्ट से अनुरोध किया कि उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म के रंग का हिजाब पहनने की अनुमति दी जाए। शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाला कोई भी कपड़ा पहनने पर रोक लगाने संबंधी सरकार के आदेश को चुनौती देने वाली लड़कियों ने चीफ जस्टिस ऋतु राज अवस्थी, जस्टिस जे एम काजी तथा न्यायमूर्ति कृष्णा एम दीक्षित की पूर्ण पीठ के समक्ष यह दलील दी। इस मामले में आज सुनवाई होने वाली है।