New Update
/anm-hindi/media/post_banners/I277AGZJLif6JvttPGfj.jpg)
राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज: सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में आसनसोल नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की एकतरफा जीत का जश्न धूमधाम से मनाया गया। बता दे बीते शनिवार को आसनसोल नगर निगम के 106 सीटो पर हुए चुनाव के सोमवार मतगणना में तृणमूल ने एकतरफा बाजी मारते हुए 91 सीटो पर कब्जा जमा लिया है, वही बीजेपी 7, सीपीएम 2, निर्दलीय 3, कांग्रेस 3 सीटो पर ही सिमट गई। तृणमूल कांग्रेस की इस बड़ी जीत का जश्न रूपनारायणपुर स्थित सालानपुर तृणमूल कांग्रेस कार्यलय में कार्यकर्तओं ने अबीर खेल एंव मिठाई खिला कर जश्न मनाया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)