मध्यप्रदेश में शीतलहर

author-image
New Update
मध्यप्रदेश में शीतलहर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मध्यप्रदेश राज्य भी अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्से में अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति अभी भी जारी रहेगी। अभी तापमान में और कमी आएगी। अगले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है और उसके बाद धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 17 से 20 फरवरी 2022 तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कुछ स्थानों से अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा/बर्फवारी और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों से कहीं कहीं हल्की वर्षा की संभावना है।