स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : लुधियाना के डेहलों के गांव खेड़ी झमेड़ी में रविवार रात चुनाव प्रचार कर रहे भारतीय जनता पार्टी के हलका गिल से उम्मीदवार व पूर्व आईएएस एसआर लद्दड़ पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। जिस समय गाड़ी पर हमला हुआ, उस समय भाजपा उम्मीदवार साथियों के साथ प्रचार में जुटे थे।
हमलावरों ने पत्थरों से हमला कर गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। समर्थकों ने किसी तरह गाड़ी भगाकर घायल भाजपा उम्मीदवार को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ता भी उम्मीदवार का हाल जानने पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ सिविल अस्पताल में जमकर प्रदर्शन किया और कई गंभीर आरोप लगा।