स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली-एनसीआर का मौसम लगातार पलटता जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बाद खिली धूप ने लोगों को कुछ राहत तो दी लेकिन अब एक बार फिर मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार और मंगलवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से माध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है। विभाग के अनुसार सोमवार सुबह कोहरे के साथ शुरू होगी, हालांकि दिन चढ़ते-चढ़ते धूप निकल जाएगी। वहीं शाम से ही बादल देखने को मिल सकते हैं और देर रात बारिश हो सकती है। जिसके बाद दिल्ली एनसीआर में तापमान तेजी से गिरेगा।