स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: श्रीनगर के डाउन-टाउन की रहने वाले आरुसा परवेज ने हाल में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 500 में से 499 अंक प्राप्त कर टॉप किया। रिजल्ट डिक्लेयर होते ही वो मीडिया की सुर्खियों में जमकर हाईलाइट हुई और सोशल मीडिया पर बधाई संदेश आने लगे। लेकिन ये बात वहां के कट्टरपंथियों को हजम नहीं हुई और उसकी वेशभूषा और उसके सिर पर दुपट्टा न होने का मुद्दा बनाते हुए इसे मजहबी रंग देने लग गए। सूत्रों के मुताबिक इसे लेकर आरुसा परवेज को जान से मारने की धमकियां भी दे डालीं।
सोशल मीडिया पर बिना हिजाब वाली उसकी तस्वीर देखने के बाद इंटरनेट मीडिया पर उसके खिलाफ दुष्प्रचार भी शुरू कर दिया यह सब कट्टरपंथियों मिलके। इन लोगो को करारा जवाब देते हुए आरुसा परवेज कहा है कि "अल्लाह में विश्वास है, वे इस्लाम का पालन करती हैं लेकिन अच्छा मुस्लिम साबित होने के लिए हिजाब पहनना जरूरी नहीं है।"