स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिजाब प्रकरण में समाजवादी पार्टी की महानगर अध्यक्ष रूबीना खानम के हाथ काटने के विवादित बयान पर बीजेपी नेत्री रूबी आसिफ खान ने पलटवार कर दी। बात है कि अलीगढ़ में सपा महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम ने हिजाब को हाथ लगाने वालों को हाथ काटने की चेतावनी दी थी और इस बात का ही बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान ने जवाब दिया है। रूबी आसिफ खान ने कहा है यह जो भी उन्होंने कहा है वह गलत कहा है। मैं इस मुद्दे पर यही कहूंगी कि हिजाब पहनना बुरी बात नहीं है, अच्छी बात है यह महिलाओं के लिए मान सम्मान इज्जत की बात है। हिजाब अदब का पहनावा है, पहनने में कोई विरोध नहीं है। लेकिन जितने भी मुस्लिम महिलाएं हैं जो बड़ी से बड़ी अधिकारी हैं उनके लिए क्यों कोई रोक-टोक नहीं है। जब कोई अधिकारी बन चुकी महिला, हिजाब पहनकर नहीं जाती है, तब स्कूल कॉलेज ऐसी जगह में हिजाब नहीं पहनकर जाए तो अच्छा है। स्कूल या कॉलज में नहीं क्योकि यहां पर लड़की मुस्लिम से पहले भारतीय है। सपा नेत्री पहले मुस्लिम महिला अफसरों को हिजाब पहनाये तब जाके इस मुद्दे पर बात करे।