स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के चलते लाल किले को पर्यटकों के लिए आज यानी बुधवार, 21 जुलाई 2021 से बंद कर दिया गया है। इसका आदेश भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के डायरेक्टर मॉन्यूमेंट-2 डॉक्टर एनके पाठक ने मंगलवार को जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि 21 जुलाई से 15 अगस्त तक लाल किले को सुरक्षा कारणों के चलते पर्यटकों के लिए बंद किया जाएगा। इसकी जानकारी एएसआई दिल्ली सर्किल, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अनिता राय, सीआईएसफ कमांडेंट यूनिट एएसआई, हॉर्टिकल्चर के डिप्टी सुपरिटेंडेंट सहित वेबसाइट को दे दी गई है। ताकि लाल किला की टिकट बुकिंग को ब्लॉक कर दिया जाए।