शक्तिमान बन सकता है अक्षय कुमार

author-image
New Update
शक्तिमान बन सकता है अक्षय कुमार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 1990 के दशक में सीरियल 'शक्तिमान' ने बच्चों का खूब दिल जीता था। भारत के सबसे प्रतिष्ठित सुपरहीरो 'शक्तिमान' पर एक फिल्म बनाने की घोषणा की है सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने। सीरियल में पंडित गंगाधर का किरदार मुकेश खन्ना ने निभाया था, लेकिन सूत्र के मुताबिक फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।