स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। जब इंसान प्यार में होता है तो वो ना ही धर्म-जाति देखता और ना ही उम्र या कद का फर्क देखता है। हाल ही में अमेरिका के एक कपल में विचित्र बात ये है कि गर्लफ्रेंड सिर्फ 2 फीट 10 इंच की है जबकि बॉयफ्रेंड 5 फीट 7 इंच का है।
32 साल की सैसी केसी सबसे छोटे कद की स्ट्रिपर के नाम से फेमस हैं। वो एडल्ट वीडियोज में काम करती हैं और बार में स्ट्रिपर के तौर पर भी नौकरी करती हैं। उनके बॉयफ्रेंड और उनमें 13 साल का फर्क है। 19 साल के ब्लेक सैसी ने बेहद प्यार करते हैं। स्ट्रिपर छोटा कद, और ज्यादा उम्र जैसी तमाम बातों से भी उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। पर ऐसा लगता है जैसे सोशल मीडिया पर जो भी इस कपल के बारे में सुनता है, उसे काफी फर्क पड़ता है।