New Update
/anm-hindi/media/post_banners/EgVFnd22QoOqzKrwklce.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ से डिजिटल की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं। ऐसे में इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बीते दिन माधुरी ने ऐलान किया था कि 10 फरवरी को द फेम गेम का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सीरीज का टीजर भी शेयर किया था जिसमें उन्होंने ‘अनामिका आनंद’ और उसकी जिंदगी की एक झलक दिखाई थी। माधुरी दीक्षित इस सीरीज में अनामिका आनंद का किरदार निभा रही हैं जो कि पेशे से एक एक्ट्रेस हैं। अनामिका फिल्म इंडस्ट्री का बहुत पॉपुलर नाम है। जिसे अपनी लाइफ में खूब स्टारडम देखने को मिलता है, लेकिन अकेले में वह खुद को कुछ भी महसूस नहींकर पाती। इस सीरीज में ग्लैमर वर्ल्ड के पीछे का काला सच नजर आता है।