केरल में 19 हजार से कम कोरोना केस

author-image
New Update
केरल में 19 हजार से कम कोरोना केस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केरल में कल गुरुवार को कोरोना के 18,420 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,65,051 हो गई है। इससे पहले केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,253 नए मामले सामने आए थे। केरल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में 341 मरीजों की मौत दर्ज की गई, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 61,134 हो गई। मौत के नए मामलों में 153 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोरोना से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 168 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 20 मरीजों की मौत हुई।