प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा आज पटियाली में

author-image
New Update
प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा आज पटियाली में

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कासगंज के पटियाली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। दरियावगंज के फायर स्टेशन के सामने बनाए गए मैदान में सभा होगी। रैली में वह चार जनपदों की नौ विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को साधेंगे। कासगंज जिले की सदर विधानसभा और अमांपुर, पटियाली विधानसभा, एटा की मारहरा एवं एटा सदर, अलीगंज विधानसभा, बदायूं की दातागंज एवं शेखुपुर विधानसभा एवं फर्रुखाबाद जनपद की कायमगंज विधानसभा के कार्यकर्ता व समर्थक पहुंचेंगे।