/anm-hindi/media/post_banners/UTuCTtxsAJpVzE3BsdNf.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: हैवानियत की सारे सीमा को पार करते हुए मात्र 20 हजार के ब्लेजर के लिए एक गृहवधु को जिन्दा उसके ससुराल वालो ने जलाया। दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है पश्चिम बंगाल के आसनसोल धेमोमेन से जिसकी तस्वीर सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार पांच साल पहले धेमोमेने इलाके के रहने वाले सुधीर नोनिया की आसनसोल के निघा के रहने वाली कंचन नोनिया के साथ शादी हुई थी। शादी मे कंचन नोनिया के पिता भरत नोनिया ने कर्ज लेकर करीब दो लाख 80 हजार रुपए अपने बेटी के ससुराल वालों को दिए थे। बाकी के 20 हजार रुपए वे नहीं दे पाए थे। जिस पैसों से दूल्हे को ब्लेजर खरीदना था। बकाया पैसे को लेकर कंचन को सताया और मारपीट भी की जाती थी। युवती के माता पिता का यह भी आरोप है की उनकी बेटी के विवाह के पांच वर्षो के बाद भी उसके ससुराल वालों ने कभी उसको उसके माता पिता से नही मिलने दिया गया और ना ही उसको कभी अपने माता पिता के घर जाने दिया। वो जब भी अपनी बेटी से मिलने जाते तो उनकी बेटी के ससुराल वाले उनको उनकी बेटी से मिलने नही देते थे। उनका यह भी आरोप है की उनकी बेटी को उसके ससुराल वाले जबरन मनो चिकित्सक से इलाज करवा रहे थे। कंचन के ससुराल वालो ने एक सुनियोजित तरीके से उनकी बेटी को जिन्दा जलाकर मार दिया और जब शव के जलने की दुर्गन्ध इलाके मे फैली तो उन्होंने इलाके के लोगों को यह कहा की उनके घर मे बकरे की मांस आग पर सेंका जा रहा है। मासूम के परिजन घटना की खबर सुन इलाके मे पहुँच अपनी मृत बेटी की न्याय दिलवाने की गुहार लगा रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपनी मृत बेटी के दो मासूम बच्चों को ढूंढने की अपील पुलिस से कर रहे हैं। वहीं मृतिका के परिजनों की शिकायत पर आसनसोल साऊथ थाने मे मामला दर्ज हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए मामले मे चार को अपने हिरासत मे ले लिया है और मामले की जांच मे जुट गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)