एचयूआरएल के नए प्लांट में अमोनिया गैस बननी शुरू

author-image
New Update
एचयूआरएल के नए प्लांट में अमोनिया गैस बननी शुरू

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एचयूआरएल के नए प्लांट में अमोनिया गैस बननी शुरू हो गई है। ट्रायल रन सफलता पूर्वक चल रहा है। 10-12 दिनों में यूरिया का भी उत्पादन शुरू हो जाएगा। सबसे पहले गोरखपुर के किसानों को नीम कोटेड यूरिया मिलेगी।
 24 घंटे यूरिया का उत्पादन किया गया। इसके बाद मशीनों के अनुरक्षण के लिए खाद कारखाना को बंद कर दिया गया। अब मशीनों के अनुरक्षण का कार्य पूरा होने के साथ ही खाद कारखाने को चलाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। 2,250 टन अमोनिया के रिजर्व स्टाक के साथ नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू होगा। आमोनिया से यूरिया बनाई जाती है इसलिए अमोनिया गैस का पूरा स्टाक रखा जा रहा है। एचयूआरएल के प्रबंधक सुबोध दीक्षित ने बताया कि आमोनिया के बाद जल्द ही यूरिया भी बनने लगेगी।