बीते 24 घंटों में कोरोना से 1241 लोगों की मौत, 67 हजार नए मरीज

author-image
New Update
बीते 24 घंटों में कोरोना से 1241 लोगों की मौत, 67 हजार नए मरीज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,084 नए मामले सामने आए हैं और 1241 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इस दौरान 1,67,882 लोग स्वस्थ भी हुए। इसके अलावा संक्रमण दर घटकर 4.44 फीसदी हो गई है।
कुल मामले: 4,24,78,060
सक्रिय मामले: 7,90,789
कुल रिकवरी: 4,11,80,751
कुल मौतें: 5,06,520
कुल वैक्सीनेशन: 1,71,28,19,947