स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुनिया में लोगों को कई तरह के शौक होते हैं। कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनका बचपन बड़े होने तक खत्म नहीं होता। एक शख्स ने अपनी ऐसी ही एक आदत की वजह से बीवी की लताड़ खाने की पूरी तैयारी कर ली थी।
मलेशिया में रहने वाला मोहम्मद नजमी खिलौनों पर अपनी पूरी सैलरी उड़ा देता है। हाल ही में उसने कोचिंग के एक स्टोर से काफी महंगा खिलौना खरीदा। आम तौर पर वो अपनी बीवी से छिपाकर खिलौने खरीदता है। इस बार भी उसने ऐसा ही कुछ किया था। लेकिन जिस स्टोर से मोहम्मद ने खिलौना लिया, उसी स्टोर ने शख्स की तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट कर दी। जैसे ही ये पोस्ट हुआ, शख्स की बीवी की नजर उसपर पड़ गई। मोहम्मद की वाइफ ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए पूछा कि क्या उसने फिर से खिलौने पर पैसे बर्बाद किये? इस कमेंट के बाद कई अनजान लोग शख्स की मदद के लिए सामने आए। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि क्या तुमने मेरे लिए जाकर ये खिलौना ले लिया? वहीं एक ने लिखा कि मेरे बेटे के लिए खिलौना जाकर पिक करने के लिए थैंक्स। इतने कमेंट्स आ जाने के बाद शख्स ने बताया कि उसकी बीवी इसके बाद कुछ बोल नहीं पाई।