अचानक उठकर चलने लगा मरा हुआ शख्स

author-image
Harmeet
New Update
अचानक उठकर चलने लगा मरा हुआ शख्स

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: स्पेन की जेल में 29 साल के एक कैदी गॉन्ज़ैलो मोंटोया जिमेनेज़ को जेल में जब संदिग्ध पाया गया तो उसकी जांच 3 अलग-अलग डॉक्टरों से कराई गई। उसे शवगृह तक ले जाने से पहले मेडिकल टेस्ट कराए गए और फिर एक बॉडी बैग में भरकर ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया। जब गॉन्ज़ैलो के शरीर को बॉडी बैग में रखकर ले जाया जा रहा था, तभी लोगों को इसके अंदर से कुछ आवाज़ आती हुई सुनाई दी। थोड़ी देर में खर्राटे की ये आवाज़ तेज़ होने लगी। डॉक्टर के पास जाने पर उन्हें कुछ अजीब महसूस हुआ। ऐसे में उन्होंने शरीर के कुछ हिस्से पर मार्क करके उन्होंने जांच के लिए बॉडी को भेजा। जैसे ही कैदी को ऑटोप्सी के लिए कहा गया, वो अचानक उठकर चलने लगा।

मिली जानकारी के मुताबिक शख्स ने एक दिन पहले बीमार होने की शिकायत की थी और उसे ऑक्सीज़न की कमी हो रही थी। शख्स मौत से कैसे वापस आया ये तो नहीं पता चला, लेकिन उसने उठते ही अपनी पत्नी से मिलने की इच्छा ज़ाहिर की।