चुनाव से पहले टीएमसी असामाजिक तत्वों को ला रहे हैं : मनोज दत्ता

author-image
New Update
चुनाव से पहले टीएमसी असामाजिक तत्वों को ला रहे हैं : मनोज दत्ता

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया को कभी लाल दुर्ग कहा जाता था। यहां 44 सालों तक वाम शासन रहा लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में यहां वाम फ्रंट के उम्मीदवार को हार झेलनी पड़ी थी। इस बार के नगर निगम चुनाव में जामुड़िया में एक बार फिर से वामपंथी कोशिश कर रहे हैं कि वह अपनी खोई हुई जमीन को फिर से वापस पा सकें। इसी क्रम में आज माकपा की तरफ से एक संवाददाता सम्मेलन किया गया, जहां तापस कवी और मनोज दत्ता पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि यहां भाजपा के आ जाने से सबसे ज्यादा नुकसान वामपंथियों को हुआ है। वामपंथियों के वोट का एक बड़ा हिस्सा भाजपा की तरफ गया था, लेकिन अब हालात वैसे नहीं है अब लोगों को समझ में आ गया है कि भाजपा ने लोगों को सिर्फ बरगलाया था और इसमें उन्होंने मीडिया को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा यहां पर कोई प्रभाव नहीं डाल पाएगी और इस बार नगर निगम चुनाव में जामुड़िया में टीएमसी और वाम फ्रंट में सीधी टक्कर है। मनोज दत्ता ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तृणमूल चुनाव के दौरान अशांति पैदा करने के लिए नगरपालिका चुनाव से पहले बाहरी असामाजिक तत्वों को ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि 106 में से 104 सीटें संवेदनशील है उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष और स्वच्छ चुनाव करवाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि आम लोग मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच पाते हैं और वोट लूटने का फायदा कर्नल कांग्रेस को होता है।