स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: धनबाद के तोपचाँची प्रखण्ड अंतर्गत गणेशपुर में सोमवार की रात हाथियों का एक झुंड प्रवेश कर गया। इस बजह से गणेशपुर के लोग डर के मारे रात भर जागते रहे। ग्रामीणों को भय था कि कहीं हाथियों का झुण्ड उनके घरो को न उजाड़ दे। हाथियों ने किसी के घर को तो नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन मक्का की फसल और धान के बिचड़े को बुरी तरह रौंद डाला।सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों ने सुबह हाथियों के झुंड द्वारा नुकसान किए गए फसलों को देखकर रो पड़े। हजारो रुपये के मक्का की खेत तहस नहस हो चुका था। रेवत लाल महतो की पुरी फसल ही बर्बाद हो गई। इस घटना के बाद आजसू पार्टी किसान मोर्चा के सदानंद महतो ने वन विभाग और सरकार से किसानों के नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की है।