यूरोपीय देशों के नकली वीजा बनाकर करते थे ठगी

author-image
New Update
यूरोपीय देशों के नकली वीजा बनाकर करते थे ठगी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फर्जी वीजा रैकेट का पर्दाफाश कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य विभिन्न देशों खासकर यूरोपीय देशों के नकली वीजा देकर लोगों के साथ ठगी करते थे। बताया जा रहा है कि ये नेपाल व बांग्लादेश का भी फर्जी वीजा बनाते थे। पुलिस ने इनके पास से 225 पासपोर्ट, भारी मात्रा में नकली वीजा स्टीकर और वीजा तैयार करने के लिए इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है। आरोपियों ने नकली वीजा बनाने की छोटी यूनिट लगा रखी थी। स्पेशल सेल डीसीपी संजीव कुमार यादव के अनुसार इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद की टीम कई महीनों से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वाले प्रतिबंधित आतंकी संगठनों एफएफजे व केसीएफ के स्लीपर सेल की तलाश कर रही थी। ऐसे लोगों की जानकारी जुटाई जा रही थी कि जो स्लीपर सेल को विदेश भेजने में लगे हुए थे।