इंस्टाग्राम में जल्द ही आने वाले है कमाल के फीचर्स

author-image
Harmeet
New Update
इंस्टाग्राम में जल्द ही आने वाले है कमाल के फीचर्स

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर्स हैं। बीते एक साल के दौरान भारत में इंस्टामग्राम एप को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है। बढ़ते यूजरबेस को देखते हुए इंस्टाग्राम अपनी सर्विस को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है। अपने यूजर्स के एक्पीरीयंस को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी नए फीचर्स पेश करने की तैयारी में है। इंस्टाग्राम में जल्द ही आने वाले कमाल के फीचर्स का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन फीचर्स की लिस्त में नया प्रोफाइल बेनर, वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग, 3d अवतार, रिल्स के लिए टाइम लिमिट, क्रिएटर्स के लिए पेड सब्सक्रिप्शन जैसे कई नए अपडेट शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी एक खास अपडेट पर भी काम कर रही है, जो उन पोस्ट पर अधिक कंट्रोल देगा जो यूजर्स अपने होम फीड में देखना चाहते हैं। जल्द ही इंस्टाग्राम पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, ‘Following’ और ‘Favourites’, जिसमें Following ऑप्शन उन अकाउंट से सभी पोस्ट दिखाएगा जिन्हें आप फॉलो करते है। जबकि Favourites ऑप्शन से आपके पसंदीदा अकाउंट की पोस्ट होम फीड में दिखेंगी।