यूपी में भी होगा ‘खेला’, बीजेपी को करेंगे आउट: ममता बनर्जी

author-image
New Update
यूपी में भी होगा ‘खेला’, बीजेपी को करेंगे आउट: ममता बनर्जी

स्टाफ रिपोर्टर एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने यूपी विधानसभा चुनाव में लखनऊ में सपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। सपा को समर्थन करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी में वोट बंटबारा नहीं होगा। यहां भी वन इज टू वन होगा। यहां वोट नहीं बंटेगा और सपा चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि कई चुनाव लड़ी हैं और जीता है। वह देखकर समझ गयी है कि इस बार सपा ही जीतेगी। अगली बार अखिलेश 300 पार। वे सेंट्रल एजेंसी की मदद से डराने की कोशिश करेंगे, लेकिन जो डरते हैं, वह मरते हैं। अगले चुनाव में घर-घर में एक ही आवाज गूंजेंगी। अखिलेश जिंदाबाद। हम सभी सीनियर पोलिटिशियन मदद करेंगे। यूपी हमारी मां है। यूपी हिंदुस्तान का हृदय है। बंगाल देश का हाथ है, तो यूपी भी देश का हाथ है। यूपी में भी ‘खेला’ होगा और बीजेपी को आउट करना होगा।

ममता बनर्जी ने कहा कि मां-बहन को सम्मान नहीं है। यदि कोई आंदोलन करता है, तो गोली मार कर हत्या कर दी जाती है। यदि अखिलेश की पार्टी की कोई गाड़ी खड़ी होती है, तो केस कर देता है। हमारे राज्य में भी बहुत अत्याचार किया था, फिर भी जनता नहीं सुनी थी और जनता ने वोट किया था।