स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,151 नए मामले सामने आए और 15 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर मामूली रूप से बढ़कर 2.62 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, नये मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,45,084 तक पहुंच गई और अब तक 25,998 मरीज इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। वहीं कल कोरोना के 83,876 नए मामले दर्ज किए गए थे। जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर के 5,02,874 तक पहुंच गया था। 895 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। हालांकि इसमें 378 मौतों का केरल का बैकलॉग भी शामिल है। सक्रिय मामले घटकर 11,08,938 हो गए थे। सक्रिय मामलों में इस दौरान 1,16,073 की कमी दर्ज की गई थी।