जितेन्द्र तिवारी के समर्थन में पहुंचे तृणमूल के दिगाज नेता

author-image
New Update
जितेन्द्र तिवारी के समर्थन में पहुंचे तृणमूल के दिगाज नेता

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम चुनाव में एक ओर सभी राजनीति दलों ने अपने प्रार्थी के पक्ष में चुनाव प्रचार में अपनी सारी ताकत झोंकने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। जहा रविवार को वार्ड 68 के तृणमूल प्रार्थी जितेन्द्र तिवारी जीतू के समर्थन में बराकर हाटतल्ला में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस सभा मे मुख्य अथिति स्वरूप तृणमूल के राज्य नेता निगम चुनाव चुनाव प्रभारी शिवदासन दासु कुल्टी ब्लोक तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष विमान आचार्य मुख्य रूप से शामिल हुवे। चुनावी सभा की संबोधित करते हुवे शिवदासन दासु ने दम के साथ ये बिश्वाश जताया कि निगम चुनाव में तृणमूल कॉंग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ निगम को दखल करेगा। वही चुनाव में जो भी निर्दलीय प्रार्थी ये सोच रहे है कि जीत कर तृणमूल में ही चले जायेंगे। ये उनकी भूल है। पहले तो जो पार्टी के साथ बगावत कर तृणमूल के विरुद्ध चुनाव में लड़ने का दम भरा है। ऐसे लोगो को पार्टी कभी भी स्वीकार नही करेगी। वही ऐसे निर्दलीय जो जीत का सपना देख रहे है। वो पूरा नही होगा। पार्टी ने जिसे टिकट दिया वही हमारा प्राथी है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय जीत भी जाता है तो क्या आपके वार्ड में बिकाश का कार्य कर पाएगा। आपका वार्ड एक बार फिर पांच साल पीछे चला जायेगा। क्यो की निगम में बोर्ड तृणमूल का होगा राज्य में सरकार तृणमूल की है। इस लिए अपने वार्ड के बिकाश को ध्यान में रखकर तृणमूल प्रार्थियो को बहुमत देकर जीत दिलाये। वही ब्लोक अध्यक्ष विमान आचार्या ने सभा के प्रारम्भ में स्वर्गीय लाता दी कि मृतयु को लेकर अपनी ओर श्रधानजली देकर एक मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति की कामना की। वही उन्होंने कहा की गद्दारों से सावधान रहने की जरूरत है। जिन्हें पार्टी ने टिकट नही दिया वे निर्दलीय जीत की कामना कर रहे है। चुनाव के बाद पार्टी द्वारा कड़ा कदम उठाकर राजनीतिक से अलग किया।