/anm-hindi/media/post_banners/9WTzKWFu4xYK5jfa1pn1.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुनिया का सबसे पहला कैमरा 1894 में बनाया गया जिससे फोटो खींचने में 7 घंटे 56 मिनट लगते थे। जबसे स्मार्टफोन आया है कैमरा तो मानो एक नॉर्मल चीज हो गया है एक समय ऐसा था जब लोगों के पास कैमरा होना बहुत ही बड़ी बात थी लेकिन आज के समय में बच्चे बच्चे के पास कैमरा होता है मानो जैसे कि यह एक खिलौना होगा गया हो।
एक समय था जब कैमरे का साइज इतना बड़ा था कि आप उससे घर में नहीं रख सकते थे जिसे जिसे टेक्नोलॉजी ने ट्रक की थी वैसे वैसे कैमरा का साइज छोटा होता गया अब तो आप अपने स्मार्टफोन में भी कैमरा का यूज कर सकते हैं। इस कैमरे का साइज इतना बड़ा था कि इसको उठाने मात्र के लिए 15 लोगो की आवश्यकता होती थी, और इस कैमरे से ली गई तस्वीर की साइज 8’×4.5′ होती थी। दुनिया के सबसे बड़े कैमरे को बनाने कि लागत तक़रीबन 5000 डॉलर थी यानि अभी के समय के हिसाब से इसकी कीमत 3,64,885 रूपये है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)