New Update
/anm-hindi/media/post_banners/3ppYnHt9z8BUL1VVIsCY.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 25वें ओवर में कौशल तांबे ने इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। 91 रन के कुल स्कोर पर एलेक्स होर्टन आउट हुए। कौशल ने होर्टन को यश धुल के हाथों कैच कराया। वे 21 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। 25 ओवर के बाद इंग्लैंड ने सात विकेट गंवाकर 96 रन बना लिए हैं। फिलहाल जेम्स सेल्स और जेम्स रियू क्रीज पर हैं। भारत की ओर से राज बावा ने अब तक चार और रवि कुमार ने दो विकेट झटके हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)