बीते 24 घंटों में 1.27 लाख कोरोना के मरीज

author-image
New Update
बीते 24 घंटों में 1.27 लाख कोरोना के मरीज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख 27 हजार, 952 (1,27,952) नए मामले आए और 1059 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान, 2,30,814 लोग स्वस्थ भी हो गए।
कुल मामले: 4,20,80,664
सक्रिय मामले: 13,31,648
कुल रिकवरी: 4,02,47,902
कुल मौतें: 5,01,114
कुल वैक्सीनेशन: 1,68,98,17,199
दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 7.98%