स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बच्चे भी बचपन से खबरों पर अपना हाथ आजमाने लगते हैं। इस वक्त मलेशिया का ऐसा ही 12 साल का बच्चा वायरल हो रहा है, जिसकी रिपोर्टिंग स्किल्स कमाल की हैं।
मोहम्मद हाज़िक नाम का ये बच्चा बुकिट सेलाम्बाउ का रहने वाला है। उसे मलेशिया में लाइमलाइट तब मिली, जब वो एक सांप के बारे में रिपोर्टिंग करता हुआ लोगों को इंटरनेट पर दिखाई दिया। बच्चे की रिपोर्टिंग करने की स्टाइल लोगों को इतनी पसंद आई कि वो रातोंरात मशहूर हो गया। मोहम्मद हाज़िक के वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद मलेशिया के कई टॉप चैनल्स ने बच्चे को अपने साथ माइक पकड़कर रिपोर्टिंग का मौका दिया।