स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्यार की कोई सीमा नहीं होती। जब प्यार होता है तो बस उसके लिए कुछ भी कर गुजरने का दिल करता है। ऐसा ही कुछ हुआ मलेशिया के टेरेंगगनु में रहने वाले एक अनोखे कपल के साथ। ये कपल अनोखा इस वजह से है क्यूंकि उनकी हाइट में जमीन-आसमान का फर्क है। सयकिला नोरजमा अमीरा मात्र 115 सेंटीमीटर लंबी है। इतनी कम हाइट के लोग अक्सर कॉन्फिडेंस की कमी के शिकार हो जाते हैं। लेकिन अमीरा के साथ ऐसा नहीं हुआ।
अमीरा ने एक बेटे को हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में जन्म दिया। अमीरा खुद 115 सेंटीमीटर लंबी है। ऐसे में डॉक्टर्स को बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि वो अपने गर्भ में एक बच्चे को 9 महीने पाल पाएगी। आमतौर पर एक एवरेज बच्चे की हाइट जन्म के समय 45 सेंटीमीटर होती है। ऐसे में डॉक्टर्स को ये नामुमकिन ही लग रहा था। लेकिन ये चमत्कार हो गया और अब अमीरा एक बेटे की मां है।