स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हमारी दुनिया में कई अजीबोगरीब और विचित्र चीजे हैं जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं इसलिए इन चीजों को लेकर एक डर का माहौल बना रहता है। इसी तरह कई डरावनी जगह भी दुनिया में मौजूद हैं जहां लोगों का दावा होता है कि खौफनाक घटनाएं घटती हैं। ऐसी ही एक जगह जर्मनी में मौजूद है। ये एक जंगल है जहां पेड़ों से गुड़िया लटकी नजर आती हैं। इस वजह से इसे गुड़िया का जंगल कहा जाता है।
सबसे बड़ी बात ये है कि यहां पेड़ों से सैंकड़ों गुड़िया टंगी हुई हैं। किसी का सिर कटा है तो किसी गुड़िया का सिर्फ सिर ही टंगा हुआ है। ये सारी गुड़िया बेहद खौफनाक नजर आ रही हैं और यहां का सुनसान माहौल इस गुड़िया वाले जंगल को और भी डरावना बनाता है।