New Update
/anm-hindi/media/post_banners/8yPeWaVLo601ZxdyV31J.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गोरखपुर शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी की संपत्ति में पिछले चार साल में करीब 59 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। एमएलसी चुने जाने के समय उनकी संपत्ति 95.98 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपये है। पिछले लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो सांसद रहते हुए योगी की संपत्ति 72 लाख 17 हजार रुपये थी।